किशनगंज में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रेतुपैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा आ नदी किनारे खेलते समय तीन वर्षीय साहेब राजा का में बह गया। यह घटना टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के लोधाबाड़ी गांव में हुई।
.
परिजन खेतों में मक्का की फसल की देखरेख में व्यस्त थे, जबकि मासूम अपने हमउम्र बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चे नदी के किनारे पहुंच गए, तभी यह हादसा हो गया।
टेढ़ागाछ थाना पुलिस को परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इनकार
3 किमी दूर मिला शव, गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने बच्चे की तलाश शुरू की। करीब तीन किलोमीटर दूर, हाथीलद्दा गांव के पास नदी किनारे साहेब का शव मिला। बच्चे को मृत अवस्था में देख हर आंख नम हो गई।
मृतक के पिता शाहनवाज आलम दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए हुए थे। बेटे की मौत की खबर मिलते ही वह बेसुध हो गए। इस हृदयविदारक हादसे की सूचना पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ पीड़ित परिवार के घर पर उमड़ पड़ी। पूरा गांव शोक में डूब गया।
पोस्टमॉर्टम से इनकार, धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार
घटना की सूचना पाकर टेढ़ागाछ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे बेटे का अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार गरिमा के साथ करेंगे। पुलिस ने परिजनों का लिखित बयान दर्ज कर लिया है।