समस्तीपुर शहर के बूढी गंडक नदी के पुराने पुल से शनिवार रात नदी में छलांग लगाने वाली लड़की का शव वारिस नगर थाना क्षेत्र के नागर बस्ती गांव के पास नदी में उपलाता हुआ रविवार को मिला। युवती की पहचान वारिस नगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी स्व
.
मृतक युवती के भाई अमलेश कुमार ने कहा कि होली का दिन था। मैं घर में नहीं था। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति जो समस्तीपुर में मैक्सी चलते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मेरी बहन को गांव के ही बृजेश कुमार नामक युवक के साथ बाइक से समस्तीपुर की ओर आते देखा।
मैं अपने भाइयों के साथ समस्तीपुर पहुंचा था, इसी दौरान मुझे जानकारी मिली कि बूढी गंडक नदी के पुराने पुल से बहन नदी में कूद गई है। रात और अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चला। सुबह में पहुंचे तो नाव से इधर-उधर शव की तलाश की, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। बाद में जानकारी मिली कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही नागर बस्ती गांव के मस्जिद के पास नदी में एक शव देखा गया है।
मैं नागर बस्ती पहुंचा तो नदी में मेरी बहन का शव उपलाता हुआ नजर आया। मैंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
अभी तक आवेदन नहीं मिला है
मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव बरामद हो गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। अभी घटना को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अभी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।