नदी में नहीं है पुल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गिरिडीह के गावां प्रखंड के चेरवा गांव के ग्रामीणों ने पुल और सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। दरअसल सेरुआ पंचायत में एक चेरवा गांव बसा है। यहां गांव जाने के लिए सकरी नदी से होकर गुजरना पड़ता है। जिसस
.
सांसद और विधायक के पास लगा चुके हैं गुहार
इस कारण लोग इसी नदी से होकर आवाजाही करते हैं। यह नदी आधा दर्जन से अधिक गांवों के साथ तिसरी प्रखंड को भी जोड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां पुल और सड़क निर्माण की मांग को लेकर सांसद-विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई पहल नहीं हुआ और अब चुनाव आ गया है। इस कारण हमलोग वोट बहिष्कार करने की घोषणा कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं के साथ नारेबाजी की।
मुखिया ने कहा पहल करें सांसद-विधायक
मौके पर मुखिया गुरुसहाय रविदास ने कहा कि यहां पुल और सड़क नहीं होने के कारण इलाज के अभाव में कोरोना और डायरिया से दो लोगों की जान चली गई। जबतक लोग 2-3 किमी घूमकर अस्पताल पहुंचते हैं तबतक मरीज की जान चली जाती है। उन्होंने सांसद और विधायक से इसपर पहल करने की मांग की है। पूर्व मुखिया भीम रविदास ने कहा कि चेरवा नदी में ग्रामीणों का पुल निर्माण की मांग बिल्कुल जायज है।