Saturday, January 18, 2025
Saturday, January 18, 2025
Homeहरियाणानरवाना पहुंचे व्यापार मंडल राष्ट्रीय महासचिव: गर्ग बोले- गलत नीतियों से...

नरवाना पहुंचे व्यापार मंडल राष्ट्रीय महासचिव: गर्ग बोले- गलत नीतियों से किसान-आढ़ती परेशान, मंडियां बंद करना चाहती सरकार – Narwana News



नरवाना पहुंचे व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग।

जींद के नरवाना में अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान किसान आंदोलन में अब तक दो किसानों की जान जा चुकी है, जबकि पिछले आंदोलन में 750 किसान शही

.

गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर फसल खरीदने का वादा तो करती है, लेकिन इस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि धान का एमएसपी 2,320 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन सरकारी खरीद न होने के कारण किसानों को अपनी फसल 1,800 से 2,100 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बेचनी पड़ रही है।

24 फसलें एमएसपी पर खरीदना झूठ का पुलिंदा

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 24 फसलें एमएसपी पर खरीद करने की बात कहना झूठ का पुलिन्दा है। हरियाणा में सिर्फ 17 फसल की ही पैदावार होती है। ऐसे में हरियाणा सरकार कौन सी 24 फसल एमएसपी खरीदती है यह बताना चाहिए।

मंडियां बन्द करना चाहती सरकार- गर्ग

उन्होंने कहा कि किसान व व्यापारियों का चोली-दामन का साथ है और हमेशा रहेगा। किसान देश का अन्नदाता है और व्यापारी रीड की हड्डी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार अनाज पर आढ़तियों को कमीशन कम करके व कई अनाज पर कमीशन खत्म करके सरकारी मंडियां बन्द करने पर तुली हुई है, जो सरासर गलत है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular