Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeहरियाणानरवाना में कार समेत तस्कर पकड़ा: 336 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद,...

नरवाना में कार समेत तस्कर पकड़ा: 336 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, पंजाब से भिवानी जा रहा था, होली पर महंगे दाम पर बेचता – Narwana News



आरोपी की गिरफ्त में शराब तस्कर नरेंद्र उर्फ गोल्डी।

जींद में नरवाना पुलिस की सीआईए टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का एक मामला पकड़ा है। पुलिस ने गांव खरकबुरा के खेतों से एक फॉरच्यूनर समेत शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

.

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी जिले के गांव किराबड़ के रहने वाले नरेंद्र उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है। सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पंजाब से शराब की तस्करी करता है।

गेहूं के खेतों में दबोचा तस्कर

एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने उचाना के पास नाकाबंदी की। आरोपी फॉरच्यूनर गाड़ी (नंबर एचआर 26बीई 8088) को लेकर कैथल से नरवाना होते हुए जींद के रास्ते भिवानी जा रहा था। पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो आरोपी खेतों की तरफ भाग निकला। हालांकि, पुलिस ने उसे गेहूं के खेतों में दबोच लिया।

गाड़ी की तलाशी में 28 पेटियों में कुल 336 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें आईकॉनिक व्हाइट की 15 पेटी, रॉयल स्टैग की 9 पेटी और इम्पीरियल ब्लू की 4 पेटी शामिल हैं।

पंजाब से भिवानी जाती थी शराब

पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके भिवानी ले जा रहा था, जिसे आगे होली के त्योहार पर महंगे दामों में बेचा जाना था। सीआईए टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी के मंसूबे फेल कर दिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular