दबलैन और फरेन गांव के बीच हुआ हादसा।
नरवाना के समैन रोड पर दबलैन और फरेन गांव के बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया।
.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज गति और लापरवाही से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
डॉक्टरों ने बताया कि दोनों युवकों की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन यहां यातायात नियमों को सख्ती से लागू करे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।