नरवाना में पुलिस द्वारा जब्त की गई अंग्रेजी शराब की पेटियां।
हरियाणा के जींद के नरवाना में पुलिस की सीआईए टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डूमरखां गांव के पास से पुलिस ने एक गैस टैंकर से 50 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की
.
खुफिया सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने हेड कॉन्स्टेबल रणधीर सिंह के नेतृत्व में डूमरखां गांव के शिव मंदिर के पास नाकाबंदी की। जब गैस टैंकर नंबर RJ01GA7040 वहां पहुंचा, तो चालक ने भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे थोड़ी दूर पर ही पकड़ लिया।
टैंकर की जांच में पुलिस को इंपीरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 960 पेटियां मिलीं। इनमें 140 पेटियों में 6,720 पव्वे, 500 पेटियों में 12,000 अध्धे और 320 पेटियों में 3,840 पूरी बोतलें शामिल थीं। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके राजस्थान के रास्ते झारखंड के रांची शहर में ले जाया जा रहा था जिसे आगे बिहार एरिया में सप्लाई की जानी थी लेकिन सीआईए टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के मंसूबे फेल कर दिए हैं । शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में पता लगाने के लिए आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा