राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने नरवाना के गांव दनौदा स्थित बिनैन खाप की सर्वजातीय पंचायत कॉम्प्लेक्स में एक मॉडर्न लाइब्रेरी के निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 21 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
.
यह लाइब्रेरी आधुनिक तकनीक से लैस होगी। यहां छात्रों को ऑनलाइन पुस्तकें, शोध पत्र और डिजिटल नोट्स की सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र के युवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को विशेष फायदा होगा। सांसद बराला का मानना है कि शिक्षा समाज को आगे ले जाने का सबसे मजबूत माध्यम है।
बिनैन खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह नैन और स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सांसद के निजी सचिव कृष्ण नैन ने बताया कि सुभाष बराला का पैतृक गांव डांगरा बिनैन खाप के अंतर्गत आता है। वे समय-समय पर खाप के सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहयोग करते रहे हैं।