नरवाना के एसडीएम खुले दरबार में समस्याएं सुनते हुए।
जींद के नरवाना क्षेत्र के गांव हरनामपुरा में नरवाना के एसडीएम जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में खुला दरबार आयोजित किया गया। गांव की सामान्य चौपाल में हुए इस दरबार में ग्रामीणों ने करीब 15 समस्याएं रखीं। कुछ समस्याओं पर एसडीएम ने कार्रवाई के आदेश संबंधित अ
.
एसडीएम को ग्रामीणों ने पक्के रास्ते, गली निर्माण और पेयजल आपूर्ति की समस्याएं बताईं। उन्होंने रास्तों में खड़े बिजली के खंभों को हटाने और पुरानी बिजली की तारों को बदलने की मांग की। कई लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समस्या भी उठाई।
गांव की गलियों में कुछ जगह बिजली के खंभे आवागमन में बाधा बन रहे हैं। लटकती बिजली की तारें दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। गलियों में कई जगह गड्ढों में गंदा पानी जमा होने की समस्या है।
एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत ने खेतों के रास्ते, श्मशान घाट और तालाब की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायत की। एसडीएम ने इस मामले में एसडीएम कोर्ट में अपील दायर करने को कहा।
कार्यक्रम में एसडीओ पब्लिक हेल्थ नवीन मुंडे, बिजली विभाग के एसडीओ दीपक नैन, कृषि विभाग के एसडीओ बलजीत लाठर मौजूद थे। इसके अलावा मार्केटिंग बोर्ड से रवि नैन, बीडीपीओ से एसईपीओ गुरदास, तहसील कल्याण अधिकारी संतरो देवी और स्कूल के हेडमास्टर अनंत पाल भी उपस्थित रहे। सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग नैन सहित अन्य ग्रामीण भी दरबार में शामिल हुए।