नरसिंहपुर जिले में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस और युवा संगठनों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार शाम टाउन ऑफिस स्टेशन परिसर में कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का पुतला दहन किया।
.
जिले में अनियमित बिजली आपूर्ति और मेंटनेंस के नाम पर की जा रही कटौती से आमजन नाराज हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कांग्रेस प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम का ज्ञापन नरसिंहपुर विद्युत मंडल के सीनियर इंजीनियर अमित चौहान को दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिना सूचना बिजली काटी जाती है। मेंटनेंस के बाद भी हल्की हवा या बारिश में बिजली घंटों गुल रहती है। रात में अचानक बिजली कटौती से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं। शिकायत निवारण नंबर या तो व्यस्त मिलते हैं या संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।
कांग्रेस ने प्रशासन से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, मैथिलीशरण तिवारी, अजय दुबे, विजय आजाद, अस्सू नेमा, रोहित पटेल, अतुल चौरसिया, आलोक तिवारी, अमित श्रीवास्तव, ईशान राय, विवेक पटेल, प्रियंक कहार, रीतेश नामदेव समेत कई नेता मौजूद थे।