नरसिंहपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है, स्टेशनगंज पुलिस ने रविवार शाम को छापेमारी कर 68 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की और लगभग 5 क्विंटल महुआ लाहन को नष्ट किया।
.
इन 4 आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस ने खमरिया निवासी गुड्डी बाई से सबसे अधिक 55 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की। इसके अलावा कृष्णा वार्ड के तीन अन्य आरोपियों – सलमा बी, नीता बाई और अलीम खान से कुल 13 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और भट्टी को भी नष्ट किया। इस अभियान में स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम शामिल रही। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की निरंतर मुहिम का हिस्सा है।