नर्मदापुरम में बिजली कंपनी द्वारा नियमित रखरखाव कार्य के तहत मंगलवार को जोन-2 के अंतर्गत 11 केवी मालाखेड़ी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
बिजली कंपनी के अनुसार मालाखेड़ी फीडर से जुड़ी व्यंकटेश परिसर, बाबई रोड, मंगलमय परिसर, डिवाइन सिटी, चक्कर रोड, साईं विहार कॉलोनी, रेशम केंद्र, आजाद चौक, कलेक्टर बंगला, रुद्र कॉलोनी, अग्निहोत्री कॉलोनी, गोदावरी कॉलोनी, शारदा कॉलोनी, कावेरी स्टेट, रिवर व्यू, गौर कॉलोनी सहित संपूर्ण मालाखेड़ी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
उल्लेखनीय है कि, बिजली कंपनी द्वारा रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे का मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि यह कार्य बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपेक्षा की गई है।