नर्मदापुरम में 19 जनवरी को कुलामढ़ी रोड स्थित केदारनाथ मेगा सिटी में पतंग महोत्सव (काइट फेस्टिवल) होगा। दैनिक भास्कर और मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में महोत्सव होगा। नर्मदापुरमवासी पतंग महोत्सव में शामिल होकर इसका आनंद उठ
.
बता दें, दैनिक भास्कर अपने सामाजिक सरोकार एवं लाखों सुधि पाठकों के लिए समय-समय पर पठनीय एवं संग्रहणीय सामग्री का प्रकाशन के साथ-साथ समाज में जन जागृति लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी तारतम्य में संक्रांति के उपलक्ष्य में दैनिक भास्कर, केदारनाथ मेगासिटी के साथ काइट फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है।
सुबह 11 बजे से बच्चे, युवा उड़ाएंगे पतंग
पतंग महोत्सव 19 जनवरी को सुबह 11 बजे केदारनाथ मेगा सिटी में होगा। कार्यक्रम में आकर्षक पतंग लेकर आने वालों के लिए विशेष पुरस्कार रखा गया है। पतंगबाजी में शामिल होने वाले 15 साल से छोटे-बच्चों को अपने माता-पिता को साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 8057279878 इस नंबर पर संपर्क करें।