आरोपियों से चोरी का मामला जप्त किया।
नर्मदापुरम के कोठी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। दोनों युवक शहर के कोठी बाजार और मालाखेड़ी के रहने वाले है। आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े।
.
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी से चोरी की 4 बैट्री, 2 एलईडी और एक प्रिंटर को बरामद किया। आरोपी राकेश उर्फ राजा केवट (25) निवासी कोठीबाजार और मुकेश उर्फ मुक्कू यादव (25) पीपल मोहल्ला मालाखेड़ी नर्मदापुरम को कोर्ट पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।
लॉकर खोलने का प्रयास किया पर नहीं खुला पुलिस के मुताबिक 3 अप्रैल की रात 12.30 बजे पोस्ट ऑफिस का मेन गेट को खोलकर आरोपी राकेश केवट और मुकेश यादव अंदर घुसे। पोस्ट ऑफिस में पहले एक कमरे का ताला तोड़कर लॉकर खोलने का प्रयास किया। लेकिन लॉकर खोल नहीं पाया। फिर 4 बैट्री, 2 एलईडी स्क्रीन, 1 प्रिंटर कुल राशि 1.20 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए।
150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गुरुवार सुबह चोरी का मामला उजागर हुआ। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। चोरी का अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया आरोपियों को ढूंढने में नर्मदापुरम शहर और आस-पास के करीब 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।
जहां से संदिग्ध दो व्यक्ति नजर आएं। जिन्हें पकड़ने के लिए जब गुरुवार रात को पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो पुलिस को देख भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किया माल आरोपियों के घर से बरामद किया। जिसके बाद उन्हें कोर्ट पेश किया गया।

कोतवाली थाना पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने जांच की थी।