नर्मदापुरम जिले के इटारसी में फर्जी विवाह प्रमाणपत्र बनाने के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। नगरपालिका सीएमओ रितु मेहरा द्वारा दिए पत्र के आधार पर इटारसी पुलिस ने आवेदक और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले कनक फोटो स्टूडियो के संचालक पर धोखाधड़ी का के
.
ऑनलाइन चेक करने पर निकला दूसरे का नाम
आधार केंद्र इटारसी में 9 जुलाई को आधार सेवा केंद्र पर आवेदक कृष्णा बावरिया पुत्र राधेलाल बावरिया निवासी वार्ड नं 8 सुदामा नगर ने अपनी पत्नी रिया बाबरिया के आधारकार्ड में पति का नाम दर्ज कराने के लिए विवाह प्रमाणपत्र पेश किया था। वेरिफाइ करने पर प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया, जो कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पदमुद्रा से जारी हुआ है। सर्टिफिकेट लोकसेवा पोर्टल से जारी विवाह प्रमाणपत्रों की जांच करने पर पाया कि बुक नं 3332 पर समीम अहमद पुत्र बशीर अहमद खान के नाम से विवाह प्रमाणपत्र जारी होना दर्ज है, न कि कृष्णा बाबरिया पुत्र राधेलाल बाबरिया। साथ ही पंजीकरण (कमांक RS/343/2307/449/2024) का जो क्रम है। वह भी सही नहीं है। कनक फोटो स्टूडियो के संचालक मनीष मालवीय ने कृष्णा बावरिया का विवाह प्रमाणपत्र गलत तरीके से बनाया था। मनीष मालवीय और कृष्णा बावरिया के खिलाफ धोखाधड़ी और शासकीय दस्तावेज से छेडछाड़ करने की धाराओं में केस दर्ज किया है।