दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के माध्यम से लगातार चेकिंग कर जांच की जा रही है। शुक्रवार रात 9 बजे नर्मदापुरम में बस स्टैंड पर भोपाल से बैतूल जाने वाली किलेदार यात्री बस से 300 किलो मावा जब्त किया। मावा भोपाल से भोरा के लिए बुक किया
.
एसडीएम नीता कोरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि यात्री बस में भारी मात्रा में मावा रखा है। जिसके बाद बस स्टैंड पहुंचकर संबंधित बस की चेकिंग की। अलग-अलग बोरियों में मावा रखा मिला। जिसका वजन 300 किलो है। फूड सेफ्टी ऑफिसर जितेंद्र राणा, कमलेश दियावार ने मावे के सैंपल जांच के लिए रखे और बाकी मावा कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए भेजा गया।
550 किलो मावे के मालिक का पता नहीं लगा पाए अफसर नर्मदापुरम के फूड सेफ्टी ऑफिसर ने सोहागपुर में मंगलवार को शंकर मंदिर के पास से एक लोडिंग ऑटो से 550 किलो मावा पकड़ा था। मामले को तीन दिन हो चुके हैं। लेकिन अब तक फूड सेफ्टी ऑफिसर बड़ी मात्रा मावा कहां से आया था और किस दुकान पर खपाने के लिए जा रहा था इसका पता नहीं लगा पाए हैं।