Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराज्य-शहरनर्मदापुरम में युवक ने समुदाय विशेष को धमकाया: खुद को सांसद...

नर्मदापुरम में युवक ने समुदाय विशेष को धमकाया: खुद को सांसद का भांजा बताकर गाली-गलौज की; लोगों ने घेरा थाना, केस दर्ज – narmadapuram (hoshangabad) News


बाइक पर खड़ा युवक अपशब्द कह रहा।

नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में एक युवक द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने का मामला सामने आया है। जासरवानी गांव में स्कूल के पास एक युवक ने खुद को सांसद दर्शन सिंह चौधरी का भांजा बताते हुए समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और वीडियो सोशल मीडि

.

मामले में मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोगों ने थाने का घेराव किया। इसके बाद देर रात 1:30 बजे मछेरा निवासी अमित पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं सांसद के पीए बताया कि आरोपी का सांसद से कोई लेना देना नहीं है।

विशेष समुदाय को जान से मारने की धमकी दी

अल्पसंख्यक मोर्चा के चांदोन मंडल अध्यक्ष सादिक बेग ने मंगलवार देर शाम थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि 15 अप्रैल को शाम 4:20 बजे आरोपी अमित पटेल अपनी बाइक (MP05MJ1905) से दो-तीन साथियों के साथ स्कूल के पास पहुंचा।

रात में लोगों ने बनखेड़ी थाने का घेराव किया।

आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसके पास 12 राउंड की माउजर और चाकू है, जिससे वह विशेष समुदाय को मार देगा। उसने स्कूल के बाहर खड़े नाबालिग बच्चों को भी भड़काने का प्रयास किया। घटना का वीडियो स्थानीय निवासी शिवा अहिरवार ने बनाया।

सादिक बेग ने कहा कि आरोपी की इन हरकतों से उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का खतरा है। उन्होंने यह भी मांग की है कि जांच की जाए कि आरोपी ने किसके कहने पर यह सब किया।

लोगों ने जताते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।

लोगों ने जताते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।

आरोपी सांसद का रिश्तेदार नहीं

सांसद के पीए नितिराज सिंह पटेल ने बताया कि आरोपी सांसद का रिश्तेदार नहीं है। कोई व्यक्ति अगर अपने आप को सांसद का नजदीकी या रिश्तेदार बता कर किसी से दुर्व्यवहार करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार हैं। कानून अपना काम करेगा।

बनखेड़ी TI सुधाकर बारस्कर ने बताया

QuoteImage

मछेरा निवासी अमित पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रात से ही आरोपी की तलाशी में टीम लगी है, उसका पुराना कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular