महिलाओं ने मंगलवार को मंडला-डिंडोरी मार्ग पर धरना दिया।
मंडला जिले में नर्मदा तट पर स्थित ग्राम पंचायत बड़ी खैरी में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति बंद है। इससे नाराज महिलाओं ने मंगलवार को मंडला-डिंडोरी मार्ग पर धरना दिया। महिलाओं का कहना है कि नर्मदा नदी के किनारे बसा होने के बावजूद गांव कई वर्षों से जल सं
.
पंचायत द्वारा सुबह 4 बजे केवल कुछ समय के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। यह मात्रा पर्याप्त नहीं है। वर्तमान में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन यह भी जरूरत पूरी नहीं कर पा रहा। महिलाओं की मांग है कि सुबह-शाम दो बार पानी दिया जाए। साथ ही सुबह की सप्लाई 6 बजे के बाद की जाए, ताकि उन्हें रात में न जागना पड़े।
सड़क पर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग।
सूचना मिलते ही पीएचई ईई मनोज भास्कर, तहसीलदार हिमांशु भलावी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के सरपंच, उपसरपंच और सचिव भी वहां मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि समूह नल जल प्रदाय योजना का मोटर पंप खराब हो गया है। इसे मरम्मत के लिए जबलपुर भेजा गया है।

सड़क पर पानी के बर्तन लेकर बैठे स्थानीय लोग।
स्थायी समाधान के लिए नगर पालिका क्षेत्र में ट्यूबवेल खनन किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नर्मदा नदी से लिफ्ट नल जल योजना भी बनाई जाएगी। अधिकारियों ने तीन दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया। करीब दो घंटे का जाम खुला और यातायात सामान्य हो गया।