Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeराज्य-शहरनर्मदा में डूबे जूनियर डॉक्टर का शव मिला: घटनास्थल से 500...

नर्मदा में डूबे जूनियर डॉक्टर का शव मिला: घटनास्थल से 500 मीटर दूर पत्थरों में फंसी थी बॉडी, 4 दिन से चल रहा था सर्च ऑपरेशन – Jabalpur News



जबलपुर में नर्मदा नदी में डूबे जूनियर डॉक्टर निखिल का शव सोमवार को चौथे दिन घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर लम्हेटाघाट के पास पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला।

.

हादसा होली के दिन हुआ था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी के द्वितीय वर्ष के छात्र डॉ. निखिल होली खेलने के बाद अपने 5 साथियों के साथ नर्मदा में नहाने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में डूब गए थे।

होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट नीरज सिंह ने बताया की पिछले तीन दिनों से एसडीआरएफ और होमगार्ड की 5 टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। नदी में तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही थी। वहीं आज चौथे दिन जब पानी का बहाव कम हुआ, तब रेस्क्यू टीम को घुघराघाट से 500 मीटर दूर डॉक्टर का शव मिला।

रेस्क्यू टीम ने रस्सी की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां डॉ. निखिल पढ़ाई कर रहे थे।

भेड़ाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की जूनियर डॉक्टर निखिल मूलतः छतरपुर का रहने वाला था और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पैथालॉजी का द्वितीय वर्ष का छात्र था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular