आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से अस्पताल का बेड साफ कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया। शनिवार को सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने दोषी अफसर-कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
.
चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को गाड़ासराई से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच कर दिया गया है। वहीं नर्सिंग अफसर राजकुमारी मरकाम और आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि एक नवम्बर को लालपुर सानी गांव में जमीन विवाद में एक परिवार के वृद्ध पिता और 3 बेटों पर जानलेवा हमला हुआ था। इनमें से एक घायल बेटे शिवराज को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। शिवराज की मौत के बाद अस्पताल के स्टाफ ने उसकी पत्नी से बेड पर लगा खून साफ करवाया था।