भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था। गाली-गलौज और नर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसको लेकर सोमवार को नर्सों ने इसका विरोध किया। अपने सीनियर से शिकायत की। उन्होंने शिकायत में कहा कि हम लोगों के ऊपर गलत इंजेक्शन दे
.
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक मरीज को फैब्रिकेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा था। सिस्टर (नर्स) को गालियां दी थी।
साथ ही देख लेने तक धमकी दी थी। जिसके विरोध में नर्स परिजनों पर कार्रवाई की मांग कर रही है।
सीनियर से कार्रवाई की मांग की।
अस्पताल प्रशासन को ऐक्शन लेना चाहिए
सोमवार को बड़ी संख्या में सिस्टर मायागंज अस्पताल में अपने सीनियर से परिजनों पर कार्रवाई की मांग करने के लिए पहुंची। सिस्टर का कहना है कि फैब्रिकेटेड अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
परिजन के बेबुनियाद आरोप से हम लोग परेशान हैं। हम लोग सेवा भाव से सभी मरीजों का सेवा करते हैं। हम लोग किसी को क्यों जहर देकर मारेंगे? हम लोग चाहते हैं कि ऐसे परिजनों पर कार्रवाई हो। वहीं, मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना भी सिस्टर लोगों ने जताया। उन्होंने कहा कि ऐसा आगे ना हो इसको लेकर अस्पताल प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए।