आगर मालवा में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जब्त वाहनों की नीलामी का अभियान चलाया गया। शनिवार को थाना नलखेड़ा और कानड़ में नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई।
.
नलखेड़ा थाने में एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव, तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी और थाना प्रभारी अनिल मालवीय की मौजूदगी में 45 वाहनों की नीलामी हुई। इससे 2 लाख 91 हजार 900 रुपए का राजस्व मिला।
कानड़ थाने में 36 वाहनों की नीलामी से 1.5 लाख
कानड़ थाने में एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाहा, तहसीलदार चन्द्रशेखर परमार और थाना प्रभारी राजकुमार दांगी की उपस्थिति में 36 वाहनों की नीलामी से 1 लाख 58 हजार 400 रुपए मिले।
नीलामी प्रकिया की हुई वीडियोग्राफी
नीलामी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। इससे पहले सार्वजनिक सूचना जारी कर इच्छुक लोगों को 5 हजार रुपए की अमानत राशि जमा कर नीलामी में भाग लेने का मौका दिया गया था। वाहनों का पहले निरीक्षण करने की सुविधा भी दी गई थी। इस नीलामी से राज्य सरकार को कुल 4 लाख 50 हजार 300 रुपए का राजस्व मिला।