Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeमध्य प्रदेशनलखेड़ा में 2.91 लाख, कानड़ में 1.58 लाख का राजस्व: आगर...

नलखेड़ा में 2.91 लाख, कानड़ में 1.58 लाख का राजस्व: आगर मालवा में 81 जब्त वाहनों की हुई नीलामी – Agar Malwa News



आगर मालवा में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जब्त वाहनों की नीलामी का अभियान चलाया गया। शनिवार को थाना नलखेड़ा और कानड़ में नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई।

.

नलखेड़ा थाने में एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव, तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी और थाना प्रभारी अनिल मालवीय की मौजूदगी में 45 वाहनों की नीलामी हुई। इससे 2 लाख 91 हजार 900 रुपए का राजस्व मिला।

कानड़ थाने में 36 वाहनों की नीलामी से 1.5 लाख

कानड़ थाने में एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाहा, तहसीलदार चन्द्रशेखर परमार और थाना प्रभारी राजकुमार दांगी की उपस्थिति में 36 वाहनों की नीलामी से 1 लाख 58 हजार 400 रुपए मिले।

नीलामी प्रकिया की हुई वीडियोग्राफी

नीलामी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। इससे पहले सार्वजनिक सूचना जारी कर इच्छुक लोगों को 5 हजार रुपए की अमानत राशि जमा कर नीलामी में भाग लेने का मौका दिया गया था। वाहनों का पहले निरीक्षण करने की सुविधा भी दी गई थी। इस नीलामी से राज्य सरकार को कुल 4 लाख 50 हजार 300 रुपए का राजस्व मिला।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular