Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारनल-जल योजना चालू करने की मांग पर हमला: शेखपुरा में वार्ड...

नल-जल योजना चालू करने की मांग पर हमला: शेखपुरा में वार्ड सदस्य समेत 5 लोगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, हायर सेंटर रेफर – Sheikhpura News


शेखपुरा के महुली थाना क्षेत्र में युवक को नल-जल योजना चालू करने की मांग पर बुरी तरह पीटा गया। घटना अरियरी प्रखंड के अफरडीह गांव की है। बिजली यादव(35) को वार्ड सदस्य देवनंदन यादव और उनके साथियों ने लाठी और लोहे की रॉड से पीटा।

.

घायल युवक को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी के हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घायल का इलाज चल रहा है।

जलापूर्ति केंद्र पांच दिन से बंद

महुली थानाध्यक्ष जल भरत राय ने बताया कि वरुणा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में स्थित नल-जल योजना का जलापूर्ति केंद्र पांच दिन पहले बंद कर दिया गया था। केंद्र के ऑपरेटर वार्ड सदस्य देवनंदन यादव ने मनमानी करते हुए इसे बंद किया, जिससे गांव में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई।

पुलिस ने इस मामले में देवनंदन यादव, अतुल यादव, सुरेंद्र यादव, कमलेश यादव और पंकज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular