Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeदेशनवजोत सिद्धू का पत्नी के इलाज पर यूटर्न: कहा- डॉक्टर सर्वोपरि,...

नवजोत सिद्धू का पत्नी के इलाज पर यूटर्न: कहा- डॉक्टर सर्वोपरि, मोटिवेशनल टॉक करूंगा, कैसे ठीक किया, उसके बारे में बताऊंगा – Amritsar News


नवजोत सिंह सिद्धू पत्नी को आउटिंग कराने के लिए लेकर गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है।

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पत्नी डॉ. नवजोत कौर का आयुर्वेदिक तरीके से कैंसर का इलाज करने के दावे के बाद अब उन्होंने डॉक्टरों के इलाज को सर्वोपरि बताया है। रविवार (24 नवंबर) को नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी को अमृतसर में आउटिंग कराने के लिए लेकर गए

.

सिद्धू ने पत्नी के लिए चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा गाना भी गाया। इसके बाद दोनों ने मार्केट में चाय पी और लोगों से बातचीत की। यहीं सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों का इलाज सर्वोपरि है, लेकिन इलाज के साथ क्या करना है, सब बताऊंगा। इसके लिए किसी से एक पैसा नहीं लेंगे। मोटिवेशनल टॉक करूंगा। मोटिवेशनल टॉक के बहुत पैसे मिलते हैं, लेकिन वे इस काम का कोई पैसा नहीं लेंगे।

21 नवंबर को नवजोत सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि पत्नी की डाइट में बदलाव कर उन्होंने कैंसर स्टेज-4 से जंग जीती है। सिद्धू की वीडियो के बाद विवाद हो गया और टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने इसका खंडन किया। डॉक्टरों ने कहा है कि सिद्धू की बताई कुछ चीजों पर रिसर्च चल रही है, लेकिन इनसे ठीक हो जाने का दावा सही नहीं है। लोगों को कैंसर जैसे लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में जांच करानी चाहिए।

आउटिंग पर निकले नवजोत सिंह सिद्धू व उनकी पत्नी को आशीर्वाद देते हुए बुजुर्ग।

सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल ने जारी की एडवाइजरी

नवजोत सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के दावों को खारिज किया। इस एडवाइजरी को टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. प्रमेश सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

इस एडवाइजरी में लिखा- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बारे में जानकारी दी है। इस वीडियो में कहा गया है कि डेयरी उत्पाद और चीनी छोड़ने, हल्दी और नीम का सेवन करने से उनकी पत्नी का कैंसर ठीक हो गया।

इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं। हल्दी, नीम, या अन्य घरेलू उपायों के उपयोग पर शोध जारी है, लेकिन वर्तमान में इनका कैंसर-रोधी उपचार के रूप में समर्थन करने के लिए कोई क्लिनिकल डेटा उपलब्ध नहीं है।

हम जनता से अपील करते हैं कि इन असत्यापित घरेलू उपचारों का पालन करने से पहले सही चिकित्सा सलाह लें। किसी भी कैंसर के लक्षण दिखने पर, योग्य डॉक्टर या कैंसर विशेषज्ञ से संपर्क करें। कैंसर का इलाज प्रारंभिक अवस्था में पता लगने और प्रमाणित पद्धतियों (सर्जरी, कीमोथैरेपी, और रेडिएशन) के माध्यम से संभव है। यह सूचना सार्वजनिक हित में जारी की गई है।

टाटा मेमोरियल अस्पताल की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी।

टाटा मेमोरियल अस्पताल की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी।

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने भी खारिज किया दावा

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की मुखी डॉ. प्रज्ञा शुक्ला ने भी नवजोत सिंह सिद्धू के दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कई तरह का होता है और इसके इलाज भी अलग होते हैं। खानपान से 40 दिन में कैंसर क्योर करना, ये पॉसिबल नहीं है।

खानपान की अहमियत इलाज के दौरान है, ताकि मरीज को कमजोरी न आए। हल्दी से शरीर में सूजन कम होती है, लेकिन कैंसर से इसका इलाज नहीं हो सकता। इसलिए जो वे भ्रम फैला रहे हैं, वे गलत है।

21 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर का आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करने का दावा किया था।

21 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर का आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करने का दावा किया था।

सिद्धू ने पत्नी के इलाज के बारे में क्या कहा…

जेल से लौटा तो पत्नी का ऑपरेशन हो चुका था पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (नोनी) अब कैंसर फ्री हो चुकी हैं। मुझ पर जब यह आपदा आई तब मैं जेल में था। जब में जेल से छूट कर आया तब नोनी का ऑपरेशन हो चुका था।

नोनी की कीमोथैरपी हुई, लंबे अरसे तक इसका इलाज चला। पूरा परिवार साथ खड़ा रहा। एक वक्त आया कि नोनी को लगा कि शायद मैं न बचूं तो बेटे की शादी करवा दो। तब नोनी अस्पताल में थी। बेटे की शादी के दौरान नोनी ने कुछ हफ्तों के लिए अपना इलाज मिस कर दिया।

कुछ दिन बाद पता चला, कैंसर फिर हो गया नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा- इलाज मिस किया तो कुछ दिनों बाद पता चला कि कैंसर फिर से हो गया है। इसमें सबसे बड़ी ये बात थी कि ये सारा इलाज भारत में हुआ। 40 प्रतिशत इलाज पटियाला राजिंदरा अस्पताल में हुआ और बाकी का इलाज यमुनानगर में हुआ। डॉक्टरों ने कहा कि सिर्फ 5 प्रतिशत चांस हैं। कैंसर स्किन में मिल गया है। मेरे एक दोस्त का बेटा अमेरिका से डॉक्टरी पढ़कर आया, उसने कहा कि कोई चांस नहीं है।

मैंने घंटों पढ़कर बीमारी के बारे में रिसर्च की सिद्धू बोले कि जब मुझे पता चला तो मैं घंटों पढ़ा, बीमारी के बारे में रिसर्च शुरू की। मैंने कुछ भी नहीं छोड़ा, फिर चाहे अमेरिकी डॉक्टर हों या आयुर्वेद हो। दिन में चार से पांच घंटे तक मैं रोज पढ़ता था कि कहीं कोई इलाज मिल सके। मैं जब डॉक्टरों से पूछा करूं तो डाइटिंग करवाने से सीधा मना कर देते। जब ये हुआ कि कोई चांस नहीं है तो फिर मैंने जो पढ़ा था, वही करना शुरू किया। मैंने अपनी बेटी के साथ मिलकर नोनी के लिए डाइट शुरू करवाई।

कैंसर के इलाज के दौरान पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सि्द्धू द्वारा शेयर की पत्नी की तस्वीर। जिसमें वह उन्हें खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

कैंसर के इलाज के दौरान पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सि्द्धू द्वारा शेयर की पत्नी की तस्वीर। जिसमें वह उन्हें खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

सिद्धू बोले- जैसी डाइट से नोनी का इलाज हुआ, उसे हर कोई खा सकता

सिद्धू ने आगे कहा- कई लोगों ने मुझे कहा कि आपके पास तो करोड़ों हैं, आप तो ठीक हो ही जाओगे। मगर एक आम इंसान कैसे ठीक होगा। मैंने कहा कि जैसी डाइट से नोनी का इलाज हुआ, इसे एक आम आदमी भी खा सकता है और अपने आपको बचा सकता है।

सिद्धू ने आगे कहा- स्टेज-4 का कैंसर होने के बाद भी नोनी 40 दिनों के अंदर वापस आई है। लोग कहते हैं कि करोड़ों रुपए लगते हैं, मगर मैं कहना चाहता हूं कि नीम के पत्तों के क्या पैसे लगते हैं। कैंसर एक इंफ्लामेशन है, जोकि दूध, कार्बोहाइड्रेट्स (गेहूं), रिफाइंड शुगर (जैसे कि जलेबी) और मैदा जैसी चीजों से होता है। इसलिए इनको बंद कर दिया।

सिद्धू ने कहा- फिर हमने नोनी की डाइट में वो चीजें एड की, जिसकी उसे जरूरत थी। नोनी को सुबह 10 बजे नींबू पानी दिया जाता था। जिसमें गर्म पानी, कच्ची हल्दी, एक लहसुन और सेब का सिरका होता था। इसके आधा घंटे बाद 10 से 12 नीम के पत्ते और तुलसी देते थे। चाय पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। सुबह चाय की जगह नोनी को दाल चीनी, लौंग और छोटी इलायची इसमें नाम मात्र गुड़ मिलकर काढ़ा दिया जाता था।

सिद्धू बोले- नोनी को डाइट में बेरीज और ड्राय फ्रूट्स दिए सिद्धू ने आगे बताया कि नोनी की डाइट में नट्स एड किए गए थे। साथ ही सफेद पेठे का जूस दिया जाता था। इसके एक डेढ़ घंटे बाद ब्लू बेरीज देते थे। अगर कोई ब्लू बेरी नहीं अफोर्ड कर सकता तो उसकी जगह पर अनार दिया जा सकता है। अगर कोई अनार भी नहीं इस्तेमाल कर सकता तो आंवला सबसे अच्छा। ब्लैक बेरी (शहतूत) खाने से कैंसर को मात देने में बहुत मदद मिलती है।

बेरीज के साथ एक गिलास चुकंदर, गाजर और आंवला का जूस और ड्राई फ्रूट दिए जाते थे। इसके बाद नोनी को कुछ नहीं दिया जाता था। देर शाम करीब साढ़े सात बजे नोनी को आखिरी में उबला हुआ किनोवा (बथुआ) दिया जाता था।

अगर किनोवा नहीं तो बादाम के आटे की रोटी, दो सब्जियां और सलाद दिया जाता था। इस रूटीन में करीब 40 दिन गुजारे गए। जिसके बाद मोहाली में टेस्ट करवाया गया। फिर मोहाली में ऑपरेशन करवाया गया। ऑपरेशन के करीब 50 दिनों बाद, कैंसर का एक भी अंश नहीं रह गया था।

सिद्धू बोले- दूध की जगह पर नारियल का दूध दिया सिद्धू ने कहा- मैं कहना चाहता हूं कि कैंसर को भी हराया जा सकता है। अगर आप अपने लाइफस्टाइल को चेंज करेंगे तो आप कैंसर को भी हरा सकते हैं। इसी डाइट से मैंने भी करीब 25 किलो भार कम किया। कैंसर का सबसे बड़ा कारण फैटी लिवर है। सिद्धू ने आगे कहा- नारियल एक ऐसी चीज है, जोकि इंसान की जिंदगी में चमत्कार कर सकती है। नारियल का तेल इस्तेमाल किया जाता था।

दूध की जगह पर नारियल का दूध इस्तेमाल किया जाता था। बादाम मिल्क का इस्तेमाल किया जाता था। नोनी को आयुर्वेद के हिसाब से चार बीज भी दिए जाते थे। जिसमें तिल, अलसी के बीज, सूरजमुखी के बीज दिए गए। इससे नोनी की सेहत में काफी फर्क आया। यमुनानगर जब नोनी को दिखाने के लिए गए तो डॉक्टर हैरान थे कि इतना सुधार कैसे आ गया।

नवजोत सिंह सिद्धू व अपनी पत्नी के साथ दो अलग तस्वीरों में।

नवजोत सिंह सिद्धू व अपनी पत्नी के साथ दो अलग तस्वीरों में।

सिद्धू बोले- नोनी के इलाज में सिर्फ 10-12 लाख खर्च हुए सिद्धू ने आगे कहा- आज नोनी की इस जंग को करीब डेढ़ साल हो गए हैं। जिससे पूरा परिवार आज खुश है। मेरे बच्चे 24 घंटे नोनी के साथ रहते थे। आज मैं गर्व से कहता हूं कि जिंदगी में चार से पांच चीजें व्यक्ति सुधार ले, हम कैंसर को हरा सकते हैं। आप सिर्फ अपनी विचार धारा को बदल लें, सब कुछ सही होगा। नोनी कभी भी इलाज के दौरान कमजोर नहीं पड़ी। पॉजिटिव ख्यालों ने हमारी मदद की।

हमारे राजिंदरा अस्पताल में वह मशीनें हैं, जोकि अमेरिका के सबसे से बड़े अस्पतालों में पड़ी हैं। सारा इलाज हमने भारत से करवाया। 10 से 12 लाख रुपए से ज्यादा हमारा खर्च नहीं आया। सिद्धू ने कहा- नोनी का ऑपरेशन हुआ तो उसके जख्म भर नहीं रहे थे। मगर इस डाइट से नोनी ने 40 दिन में अपने आप को रिकवर कर लिया। जब कुछ नहीं था तो सिर्फ आयुर्वेद था।

सिद्धू बोले- एल्कलाइन पानी कैंसर में रामबाण सिद्धू ने कहा- पानी की क्वालिटी भी मैटर करती है कि आप कितना साफ पानी पी रहे हैं। पानी का पीएच लेवल 7 होना चाहिए, उसी पानी को पीना चाहिए। गंदा पानी पीने से भी कैंसर पनपता है। पानी में खीरा और नींबू डालकर ही पीना चाहिए। वर्जिश करना भी कैंसर से लड़ने का एक बड़ा हिस्सा है। जिसके शरीर में ऐसिड बनता है, उसके शरीर में कैंसर पनप रहा होता है। अगर आपको कोई दाल या फिर छोले बनाने हैं तो आप उसे एक रात पहले भिगो दो। इससे वह एसिडिक से एल्कलाइन हो जाता है।

सिद्धू ने नोनी का एक किस्सा सुनाते हुए कहा- एक दिन नोनी मुझसे छिपाकर चिप्स का पैकेट ले आई। मुझे पता चला तो मैंने बैग चेक किया। बैग देखा तो तीन से चार पैकेट चिप्स के गिरे। मुझे नोनी ने कहा कि ये तो किनोवा के चिप्स हैं। जब मैंने उसकी कैलोरी चेक कि तो 800 लिखा हुआ था। मैंने तुरंत उसे निकलवा लिया। सिद्धू ने कहा- पेशेंट बाज नहीं आएगा, मगर आपको उसके खिलाफ थोड़ा कड़ा होना पड़ेगा।

नोनी बोलीं- पिछले साल 25% बढ़े कैंसर के केस वहीं, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा- मैंने कई जगह पर छापा मारा था, जिसमें मैंने ऐसे केस देखे कि अंडे में प्लास्टिक मिलाया जा रहा था। मार्केट में मछली को कई-कई दिन रखते हैं। उस पर वो फ्लूड लगाते थे, जोकि मुर्दे पर लगाया जाता था। ऐसा खाना खाकर हम कैसे बच सकते हैं? पिछले साल कैंसर की बीमारी में करीब 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular