छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नवरात्रि पर फूहड़ गानों पर डांस किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी गई। हिंदी, छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी गानों पर डांस कर रहीं महिला डांसरों पर पैसे उड़ाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
.
दरअसल, मैनपाट के नर्मदापुर के बाद कोरिया के सोनहत बस स्टैंड से तस्वीर सामने आई है। जहां दुर्ग समिति ने मंगलवार को जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक, बीजेपी विधायक रेणुका सिंह इसकी आयोजनकर्ता हैं।
वायरल वीडियो में ‘दरोगा जी चोरी हो गई, दरोगा जी आई लव यू आई लव यू, यारा ओ यारा, ऐ पान वाला बाबू, कोयली बिना’ जैसे गानों पर 5-6 महिला डांसर रातभर डांस करती रहीं। जिन पर लोग पैसों की बारिश करते रहे।
इस दौरान सोनहत पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो ताली बजाकर आनंद लेते रहे।
पुलिसकर्मी भी लेते रहे आनंद
इस दौरान सोनहत पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो ताली बजाकर आनंद लेते रहे। इस कार्यक्रम को देखने स्थानीय से लेकर आस-पास के कई गांवों के बच्चे, युवा से लेकर महिला-पुरुष और बुजुर्ग पहुंचे थे। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता परोसी गई।
भरतपुर-सोनहत विधानसभा से पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
स्थानीय भाजपा नेता मनोज साहू ने पोस्ट में लिखा है कि, यह कार्यक्रम विधायक रेणुका सिंह ने आयोजित करवाया था।
पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा है कि, जिस विधानसभा क्षेत्र की विधायक खुद एक महिला हो और शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र चल रहा हो, उस विधानसभा क्षेत्र में जगराता के नाम पर ऐसी अश्लीलता परोसी जा रही हो वो भी पुलिस की मौजूदगी में। शर्म कीजिए काल्पनिक सीएम दीदी।
भाजपा नेता मनोज साहू ने लिखा कि, मां आदिशक्ति दुर्गा नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम सोनहत में पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक भरतपुर सोनहत रेणुका दीदी के सौजन्य से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार जीयारानी और रंजन पांडेय #चौरा_म_गोंदा लोककला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नवरात्रि पर आयोजित किए जा रहे कई कार्यक्रम
बता दें कि, नवरात्रि में शहर से लेकर गांवों तक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। रात में जगराता डांडिया और गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भक्ति गीत बजाए जा रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस: मैनपाट में फूहड़ गानों पर ऑर्केस्ट्रा की लड़कियों ने लगाए ठुमके; बिना अनुमति किया गया था आयोजन
सरगुजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस।
सरगुजा जिले के मैनपाट में एक आयोजन में जमकर अश्लील डांस और गाने चले। वीडियो 4 अक्टूबर का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नर्मदापुर के मिनी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर…