Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है. नवरात्रि के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन नौ दिनों में माता की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और माता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इसके साथ ही, नवरात्रि के दौरान कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और माता रानी नाराज हो सकती हैं. इसलिए, इन बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा.
जानते हैं नवरात्रि के दौरान किन नियमों का पालन करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए.
ब्रह्मचर्य का पालन करें
नवरात्रि के व्रत का पहला और सबसे महत्वपूर्ण नियम है ब्रह्मचर्य का पालन. व्रत रखने वाले महिला या पुरुष को अपने विचारों और कर्मों में पवित्रता बनाए रखनी चाहिए. शुद्ध मन से की गई पूजा से माता रानी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
घर को खाली न छोड़ें
अगर घर में कलश स्थापना की गई है, तो घर को पूरी तरह से खाली नहीं छोड़ना चाहिए. ध्यान रखें कि कोई न कोई व्यक्ति हमेशा घर में मौजूद रहे. इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की इस दिशा में तो आपने नहीं लगा रखा टीवी? हटा दें वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान!
घर में शांति और सद्भाव बनाए रखें
नवरात्रि के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना बहुत जरूरी है. पूजा और व्रत के दौरान मन को शांत और सकारात्मक रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि जिन घरों में अक्सर कलह या विवाद होते हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता और बरकत भी नहीं होती.
सात्त्विक भोजन करें
नवरात्रि के दौरान प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. नौ दिनों तक शुद्ध सात्त्विक आहार ही ग्रहण करें.
दिन में सोने से बचें
नवरात्रि के दिनों में सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और मां दुर्गा की पूजा करें. इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से विशेष लाभ मिलता है. विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि में दिन में सोना वर्जित है. दिन में सोने से शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है.
घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
नवरात्रि की शुरुआत से पहले घर की अच्छे से सफाई करें और इसे स्वच्छ बनाए रखें. मां दुर्गा स्वच्छ और पवित्र स्थानों पर ही निवास करती हैं.
ये भी पढ़ें- Astro Tips: पति-पत्नी में हमेशा रहती है तकरार? ये ज्योतिष उपाय दूर कर देंगे सभी गिले-शिकवे, रिश्ते हो जाएंगे मधुर!
चमड़े से बनी चीजों का प्रयोग न करें
नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने से बचें और चमड़े से बनी वस्तुओं का प्रयोग भी न करें.
ये चीजें माता को अप्रसन्न कर सकती हैं.
दाढ़ी और नाखून न काटें
नवरात्रि के नौ दिनों में नाखून काटना, दाढ़ी बनवाना और बाल कटवाना अशुभ माना जाता है. 9 दिनों के दौरान ऐसा करने से बचें.
पूजा करते समय बीच में बात न करें
अगर आप दुर्गा चालीसा, मंत्र जाप या सप्तशती का पाठ कर रहे हैं, तो बीच में किसी से बात न करें. ऐसा करने से पूजा का प्रभाव नष्ट हो जाता है और नकारात्मक शक्तियां पूजा का फल ले जाती हैं.