अमृतसर | मजीठा रोड ग्रीन फील्ड श्री मुक्ति नारायण धाम वेंकटेश मंदिर तिरुपति बालाजी में नवरात्र पर मांभगवती की चौकी की गई। मंदिर के प्रमुख सदस्य कृष्णदेव अग्निहोत्री ने अपनी धर्मपत्नी वसुधा अग्निहोत्री, सुपुत्र अभय अग्निहोत्री के साथ मां की पवित्र ज्य
.
जबकि रामजी दास, विनय मेहरा, लक्ष्मण और कृष्णदेव अग्निहोत्री ने ‘मां मुरादें पूरी करदे हलवा बाटूंगी’ भेंटें गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर चरणजीत भास्कर, धर्मपाल पराशर, भारत भूषण गुप्ता, राधिका अग्निहोत्री मौजूद थे।