नवांशहर में कार और बाइक की टक्कर, 2 की मौत।
नवांशहर के बाहड़ोवाल गांव में बाइक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 5 युवक एक बाइक पर घर से माथा टेकने निकले थे।
.
जब पांचों युवक वापस अपने गांव को आ रहे थे तो इनका एक्सीडेंट नवांशहर – फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर फगवाड़ा की तरफ से आ रही कार के साथ हो गया। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ढाहां कलेरां में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मरने वाले दो नौजवानों के नाम साहिल जो 19 साल का था, सुखबीर जो 16 साल का था की मौत हो गई, जबकि तरुण शर्मा, कमलजीत सिंह और राहुल गंभीर जख्मी है।