पंजाब के नवांशहर में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने स्कूटर और बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। हादसा गांव मलपुर के पास हुआ।
.
फिलौर रोड पर राहों की तरफ से आ रही कार (PB-32-F-0710) ने पहले एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटर सवार शमशेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राहों का रहने वाला था और पशु व्यापार का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बेकाबू गति से चल रही थी। स्कूटर से टक्कर के बाद कार ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क सुरक्षा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे का सिलसिला यहीं नहीं रुका। बाद में कार एक पेड़ से जा टकराई, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लापरवाह ड्राइवर की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।