नवादा के रजौली क्षेत्र में जंगल हलहदवा पुल के पास एक हादसा टल गया। झारखंड से पटना जा रहा एक ट्रक कंटेनर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।मोतिहारी निवासी कुंदन कुमार ने किसी तरह ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे
.
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर विभाग के कर्मियों ने डीजल रिसाव को भी रोका। इससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से नुकसान टला
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी रामअवध सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया। उन्होंने लोगों से ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना देने की अपील की।
घायल चालक को रजौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन स्थानीय लोगों और फायर विभाग की तुरंत कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई।