नवादा के पकरीबरावां प्रखंड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रोह-रूपो पथ पर कचना गांव के पास एक बालू लदे ट्रक और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, पुरुष और स्कूली बच्चे शामिल हैं।
.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही ‘मां जगदंबा’ नामक बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में बस चालक के दोनों पैर टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना में घायल यात्रियों में आसमा निवासी रूपेश शर्मा की पत्नी रीना देवी, रूपो निवासी प्रेमन कुमार, देवधा के गुड्डू चौरसिया की पत्नी सोनिया देवी, बीरनामा के इंद्रदेव प्रजापति के पुत्र संजीत प्रजापति, मानसागर पटोरी के कृष्ण देव रविदास के बेटे सर्वेश रविदास और रूपो के सुधीर शर्मा के बेटा राहुल कुमार का नाम शामिल है।
सूचना मिलने पर पकरीबरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया। इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बस में मौजूद कुछ स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय म्यूजिक क्लिनिक में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।