Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeछत्तीसगढनवा रायपुर में बनेगा 271 करोड़ का NIFT: फैशन एक्सपर्ट बनेंगे...

नवा रायपुर में बनेगा 271 करोड़ का NIFT: फैशन एक्सपर्ट बनेंगे छत्तीसगढ़ के युवा, सब्यसाची जैसे मशहूर डिजाइनर्स इन्हीं संस्थानों से निकले – Chhattisgarh News


NIFT फैशन इंडस्ट्री के एक तरह से क्रिएटिव इंजीनियर्स तैयार करने का देश में टॉप संस्थान है। ये संस्थान नवा रायपुर में खुलने जा रहा है। साय सरकार की कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी दी है। इस संस्थान के शुरू होने से प्रदेश के यूथ को फैशन डिजाइनिंग में करियर

.

संस्थान में कई कपड़ों के ब्रांड्स के प्लेसमेंट होते हैं। युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पाने और अपना स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिलेगी। कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के अंडर आने वाले इस इंस्टीट्यूट को नवा रायपुर में बनाया जाएगा।

डिप्टी CM अरुण साव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट कि कुल संभावित लागत करीब 271.18 करोड़ रुपए होगी। इसमें जमीन लेने में 21.18 करोड़, भवन निर्माण के लिए 200 करोड़ और मशीनरी, फर्नीचर के लिए 50 करोड़ रुपए का खर्च होगा।

NIFT से ही पढ़कर निकले सब्यसाची

देश में प्रीमियम कपड़े, बैग और ज्वैलरी डिजाइन करने वाले सब्यसाची कोलकाता निफ्ट से ग्रेजुएट हैं। सब्यसाची ने देश की कई मशहूर हस्तियों के लिए डिजाइनिंग की है। रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के डिजाइनर रोहित बल, मिस इंडिया यूनिवर्स निकिता आनंद, मनीष अरोड़ा, मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी भी निफ्ट के छात्र रहे हैं।

एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ सब्यसाची

एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ सब्यसाची

क्या है NIFT

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भारत में फैशन डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में से एक है। भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तहत 1986 में स्थापित इस संस्थान के वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित देश भर में 18 परिसर हैं।

इस तरह के ज्वेलरी और गारमेंट लैब में नए किस्म के कपड़े ज्वेलरी बनाने की ट्रेनिंग यूथ को मिलेगी। तस्वीर दिल्ली NIFT की।

इस तरह के ज्वेलरी और गारमेंट लैब में नए किस्म के कपड़े ज्वेलरी बनाने की ट्रेनिंग यूथ को मिलेगी। तस्वीर दिल्ली NIFT की।

नवा रायपुर में स्थापित होने वाला यह 19वां नया कैम्पस होगा। संस्थान फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन प्रबंधन और फैशन प्रौद्योगिकी जैसे कोर्सेस में ग्रैजुएशन और मास्टर्स की डिग्री देगा।

ड्रेस तैयार करना भी यहां स्टूडेंट सीखते हैं।

ड्रेस तैयार करना भी यहां स्टूडेंट सीखते हैं।

प्रदेश के यूथ को फायदा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया नवा रायपुर में एन.आई.एफ.टी. की स्थापना से छत्तीसगढ़ के युवाओं को विश्वस्तरीय फैशन शिक्षा प्राप्त करने का अवसर अपने राज्य में ही मिलेगा। यह संस्थान तकनीकी रूप से प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करके फैशन और टेक्सटाइल उद्योग को मजबूती प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर में निफ्ट कैंपस की स्थापना से न केवल फैशन शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को औद्योगिक और आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों पर भी ले जाया जाएगा।

NIFT दिल्ली कैंपस की तस्वीर है। यहां से भी ग्रेजुएट होकर कई हस्तियां निकली हैं।

NIFT दिल्ली कैंपस की तस्वीर है। यहां से भी ग्रेजुएट होकर कई हस्तियां निकली हैं।

नवा रायपुर में देश के टॉप संस्थान पहले से

ट्रिपल आईटी, लॉ युनिवर्सिटी, IIM जैसे इंस्टीट्यूट नवा रायपुर में पहले से हैं। नवा रायपुर देश का पहला ऐसा इलाका होगा जहां NIFT शुुरु होने के बाद ये सभी संस्थान किसी एक ही जगह पर होंगे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसे शुरू होने में करीब 2 साल का वक्त लग सकता है।

NIFT में फैशन शो भी होते हैं।

NIFT में फैशन शो भी होते हैं।

ये कोर्स होते हैं

देश में कुल 18 NIFT यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के इंस्टीट्यूटट्स हैं। ये इंस्टीट्यूट्स वस्त्र मंत्रालय के अंडर आते हैं। इन्हें यूनिवर्सिटी स्टेटस मिला हुआ है। इन कॉलेज्स में फैशन डिजाइन, एक्सेसरीज डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

कैसे मिलेगा एडमिशन

  • 12वीं के बाद स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इसके लिए एग्जाम कंडक्ट करती है।
  • इसके लिए नोटिफिकेशन वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT या nift.ac.in पर आती है। एग्जाम फीस 1500 से 4000 तक होती है।
  • एग्जाम एनआईएफटी के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों (रेगुलर, एएलईए, आर्टिसंस ) और पीएचडी प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular