Saturday, May 10, 2025
Saturday, May 10, 2025
Homeपंजाबनशा छुड़ाओ कमेटी ने किया चिट्टे के कारोबार का खुलासा: बरनाला...

नशा छुड़ाओ कमेटी ने किया चिट्टे के कारोबार का खुलासा: बरनाला में लोगों की पकड़ से भागा तस्कर, पुलिस बोली- बरामदगी पर कार्रवाई होगी – Barnala News



सेंसी बस्ती में पहुंचे कमेटी के सदस्य।

बरनाला में नशा छुड़ाओ कमेटी शेरपुर ने सेंसी बस्ती में नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। कमेटी के सदस्यों ने एक व्यक्ति को भेजकर 2 हजार रुपए का चिट्टा खरीदा। इसका वीडियो भी बनाया गया।

.

कमेटी के सदस्यों ने नशा बेचने वाले को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बस्ती के लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण आरोपी को छुड़ा ले गए। कमेटी ने वीडियो में खरीदा गया चिट्टा भी दिखाया। उन्होंने बताया कि यह एक घर से खरीदा गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग की

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चेकिंग की। बस स्टैंड चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी। डीएसपी सिटी सतवीर सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत नशीले पदार्थ की बरामदगी के समय गजेटेड अधिकारी या मजिस्ट्रेट का मौके पर होना जरूरी है।

डीएसपी ने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की जा सकती। हालांकि तस्कर पर पुलिस की नजर रहेगी। अगर कोई बरामदगी होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular