सेंसी बस्ती में पहुंचे कमेटी के सदस्य।
बरनाला में नशा छुड़ाओ कमेटी शेरपुर ने सेंसी बस्ती में नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। कमेटी के सदस्यों ने एक व्यक्ति को भेजकर 2 हजार रुपए का चिट्टा खरीदा। इसका वीडियो भी बनाया गया।
.
कमेटी के सदस्यों ने नशा बेचने वाले को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बस्ती के लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण आरोपी को छुड़ा ले गए। कमेटी ने वीडियो में खरीदा गया चिट्टा भी दिखाया। उन्होंने बताया कि यह एक घर से खरीदा गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग की
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चेकिंग की। बस स्टैंड चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी। डीएसपी सिटी सतवीर सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत नशीले पदार्थ की बरामदगी के समय गजेटेड अधिकारी या मजिस्ट्रेट का मौके पर होना जरूरी है।
डीएसपी ने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की जा सकती। हालांकि तस्कर पर पुलिस की नजर रहेगी। अगर कोई बरामदगी होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।