.
जिले में नशाखोरी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के कई इलाकों में हर शाम नशेड़ियों का जमावड़ा हो रहा है और इससे सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। इस स्थिति से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर के सलडेगा टोंगरीटोली और आसपास के क्षेत्र से नशेड़ियों को भगाने के लिए यहां के लोगों ने सामूहिक रूप से विशेष बैठक की। नागपुरी कलाकार सत्या महतो की पहल पर यहां के लोगों ने बैठक की और नशाखोरी के लिए चिह्नित क्षेत्र पर नजर रखने का निर्णय लिया।
बैठक में कहा गया कि सरना मंदिर रोड, शिशु विद्या मंदिर के बगल,श्मशान घाट, चेली टोंगरी आदि क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जाएगी। नशाखोरी करते हुए पकड़े जानेवाले लोगों के खिलाफ सामाजिक कार्रवाई की जाएगी। कहा गया कि युवा वर्ग तेजी से नशाखोरी के जाल में फंसता जा रहा है। युवा वर्ग कई तरह के मादक पदार्थों का इस्तेमाल कर रहा है।कहा गया कि नशे के कारोबार पर सख्त अंकुश लगाने की जरूरत है। बैठक में मनीष महतो, अभिषेक सिंह, प्रकाश, विश्वनाथ, हेमंत, बबलू, रूपेश, सज्जू, रामविलास आदि उपस्थित थे।