पटना और बिछिया टोला में प्रशासन की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पुलिस और प्रशासन ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए नशे की तस्करी और अवैध रेत उत्खनन पर शिकंजा कसा है। कोरिया जिले में तीन तस्करों को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया है। वहीं एमसीबी जिले में अ
.
कोरिया जिले के पटना पुलिस ने मुरमा रोड पर एक कार्रवाई में नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नशीली दवाओं को बेचने के फिराक में थे आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में बसवाही सोनहत का राजेश गुप्ता, करहियाखाड़ का विजय कुमार और गिरजापुर का शकील खान शामिल हैं। राजेश गुप्ता उत्तर प्रदेश से नशीली दवाएं लाकर अन्य दो आरोपियों को बेचने की फिराक में था।
विशेष टीम के प्रभारी विनोद पासवान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में तीनों के पास से कुल 960 पायेवॉन स्पास प्लस कैप्सूल बरामद किए गए। राजेश के पास से 240, विजय के पास से 480 और शकील के पास से 240 कैप्सूल मिले। इन दवाओं की कुल कीमत 24,000 रुपए आंकी गई है।
आरोपी तीन अलग-अलग प्लैटिना मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रहे थे। राजेश की बाइक नंबर CG 16 CB 4037 की कीमत 50,000 रुपए है। विजय और सकील की बिना नंबर की मोटरसाइकिल की कीमत 60,000-60,000 रुपये है। विजय की बाइक में डिक्की नहीं थी और उसने कैप्सूल हैंडल पर लटकाकर रखे थे, जबकि अन्य दो बाइक में डिक्की लगी हुई थी।
अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का एक्शन
वहीं दूसरी ओर, एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत बिछिया टोला में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम प्रितेश राजपूत के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कर रही 11 गाड़ियों को मौके पर जब्त किया गया।
प्रशासनिक टीम ने सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहन मिले। इन वाहनों के पास कोई वैध परमिट नहीं था। जब्त की गई गाड़ियों को थाने में रखा गया है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसडीएम प्रितेश राजपूत ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए निगरानी की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध उत्खनन या परिवहन में पकड़े जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।