Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराज्य-शहरनशे की तस्करी के मामले में युवक गिरफ्तार: राज्यमंत्री का बहनोई...

नशे की तस्करी के मामले में युवक गिरफ्तार: राज्यमंत्री का बहनोई कर रहा था कारोबार, पुलिस के हाथ लगा करोड़ों के ट्रांजेक्शन का ब्योरा – Satna News


सतना समेत विंध्य के तमाम इलाकों में फैले नशीले पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क का बड़ा खिलाड़ी सतना पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने पर्दे के पीछे रह कर नशे का कारोबार चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राज्यमंत्री का रिश्तेदार है।

.

जानकारी के मुताबिक, सतना की सिंहपुर थाना पुलिस ने नशीले कफ सिरप की तस्करी के मामले में सतना शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले शैलेन्द्र सिंह सोम्मू नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शैलेन्द्र का कनेक्शन सतना ही नहीं पूरे विंध्य में नशीले कफ सिरप की तस्करी के कारोबार में पाया गया है। उसने करोड़ों रुपए का लेनदेन नशे की खेप के बारे में किया है।

अब तक पुलिस को 6 करोड़ के ट्रांजैक्शन का ब्यौरा मिला है जबकि जांच अभी जारी है। ये लेनदेन शैलेन्द्र ने कानपुर के किसी व्यक्ति से किया है। आरोपी शैलेंद्र सिंह सोम्मू मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री और रैगांव क्षेत्र की विधायक प्रतिमा बागरी का बहनोई है। पुलिस ने उसे सर्किट हाउस के पास से गिरफ्तार किया है।

ऐसे आया रडार पर

सिंहपुर थाना पुलिस ने पिछले महीने यूपी के बांदा से लाई जा रही सवा 12 लाख रुपए के नशीले कफ सीरप की खेप पकड़ी थी। पिकअप वाहन में लाई जा रही इस खेप के साथ ड्राइवर पकड़ा गया था जबकि अशोक गौतम और अमित गुप्ता भाग निकले थे। इस खेप में रामपुर क्षेत्र के बादल सिंह की हिस्सेदारी थी।

तीनों फरार आरोपियों पर पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ के बाद जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि इस धंधे में शैलेंद्र सिंह सोम्मू भी शामिल है। वह अशोक गौतम के साथ मिलकर पूरे विंध्य में नशे की खेप भेजने का काम करता था।

थाना प्रभारी सिंहपुर शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि सोम्मू और अशोक गौतम सिंडिकेट बनाकर कारोबार कर रहे थे। विवेचना के दौरान 2 साल में लगभग 6 करोड़ के ट्रांजैक्शन का डिटेल मिला है। बीएनएस 111(1) के तहत उसे जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सिंहपुर शैलेन्द्र पटेल, कोठी थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत ,साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह , एएसआई दीपेश पटेल, देवेन्द्र मिश्रा , आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, सुनील सांवरिया, अमितेश जायसवाल , मोहित गुप्ता ,मोहित प्रजापति एवं कोठी थाना के प्रधान आरक्षक प्रवीण तिवारी शामिल रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular