लखनऊ46 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निगोहा थाना क्षेत्र के पुरिया गांव में बीती बुधवार की रात एक एक घर में 35 वर्षीय किसान का शव मिलने के मामले में शुक्रवार को मृतक के भाई ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी के अनुसार, पवन कुमार (35) बुधवार सुबह से रामबली तिवारी के साथ थे। शाम 7 बजे रामबली की मां सरोज देवी ने पवन के परिवार को सूचना दी कि वह चारपाई पर पड़ा है और उठ नहीं रहा है।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस से पवन को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब शव को घर लाया गया, तब परिजनों को सिर पर चोट के निशान दिखे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार देर शाम परिजनों ने पवन का अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों का कहना है कि पवन कुमार की उनके चचेरे भाई रामबली तिवारी ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। घटना के समय दोनों नशे में थे। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और रामबली ने पवन के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस चोट से पवन की मौत हो गई।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के भाई
कौशलेंद्र तिवारी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी रामबली तिवारी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।