Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनशे में चचेरे भाई ने डंडे से की थी हत्या: पोस्टमॉर्टम...

नशे में चचेरे भाई ने डंडे से की थी हत्या: पोस्टमॉर्टम में सिर पर चोट की पुष्टि, आरोपी फरार; FIR दर्ज – Lucknow News


लखनऊ46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निगोहा थाना क्षेत्र के पुरिया गांव में बीती बुधवार की रात एक एक घर में 35 वर्षीय किसान का शव मिलने के मामले में शुक्रवार को मृतक के भाई ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी के अनुसार, पवन कुमार (35) बुधवार सुबह से रामबली तिवारी के साथ थे। शाम 7 बजे रामबली की मां सरोज देवी ने पवन के परिवार को सूचना दी कि वह चारपाई पर पड़ा है और उठ नहीं रहा है।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस से पवन को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब शव को घर लाया गया, तब परिजनों को सिर पर चोट के निशान दिखे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार देर शाम परिजनों ने पवन का अंतिम संस्कार कर दिया।

परिजनों का कहना है कि पवन कुमार की उनके चचेरे भाई रामबली तिवारी ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। घटना के समय दोनों नशे में थे। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और रामबली ने पवन के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस चोट से पवन की मौत हो गई।

थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के भाई

कौशलेंद्र तिवारी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी रामबली तिवारी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular