Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeबिहारनशे में धुत युवक से पिस्टल बरामद: जमुई में खून की...

नशे में धुत युवक से पिस्टल बरामद: जमुई में खून की होली खेलने की दी धमकी, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप – Jamui News


जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे नशे की हालत में पकड़ा है। आरोपी की पहचान आमीन गांव निवासी मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है।

.

पिता ने लगाया बेटे को फंसाने का आरोप

इस मामले में दो अलग-अलग कहानियां सामने आई हैं। सलमान के पिता का आरोप है कि मोहम्मद नौशाद ने उनके बेटे को जबरन घर से उठाया। नौशाद और उसके साथियों ने सलमान के साथ मारपीट की। फिर उसके हाथ में हथियार थमाकर पुलिस को सूचना दी। पिता ने इसे पुरानी चुनावी रंजिश से जोड़ा है।

खून से होली खेलने की धमकी देने के आरोप

दूसरी तरफ शिकायतकर्ता मोहम्मद जरीफ मलिक का कहना है कि वह नमाज के बाद अपने खेत में चने की फसल देखने जा रहे थे। रास्ते में सलमान ने उन्हें रोककर खून की होली खेलने की धमकी दी। शोर मचने पर लोग इकट्ठा हुए तो सलमान के साथी भाग गए। जरीफ ने सलमान पर 3,500 रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular