उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस पहुंचकर जांच और पूछताछ में जुटी हुई है।
.
दरअसल, मंगलवार की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के ददरी के पास नहर में ददरी निवासी सूरज पाल राठौर पिता चमरु राठौर उम्र 60 वर्ष का शव नहर किनारे मिला। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि नहर किनारे शव मिला है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।