मृतकों की पहचान हुड़गदा गांव के रासीसाई टोला निवासी 20 वर्षीय बुधु बोदरा और 22 वर्षीय भागीरथी गोप के रूप में हुई है।
पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कराईकेला थाना क्षेत्र के हुड़गदा पंचायत के लाल बाजार गांव के पास एक ट्रैक्टर नहर में पलट गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
.
ट्रैक्टर 10 फीट गहरे नहर में जा गिरा
मृतकों की पहचान हुड़गदा गांव के रासीसाई टोला निवासी 20 वर्षीय बुधु बोदरा और 22 वर्षीय भागीरथी गोप के रूप में हुई है।
सोमवार देर रात दोनों बिना डाला वाला ट्रैक्टर चला रहे थे। लालबाजार के पास नहर के किनारे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर 10 फीट गहरे नहर में जा गिरा। दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में जुटी
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। शवों को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार सुबह कराईकेला पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया। पुलिस पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में जुटी है।
गांव में दो लोगों की एक साथ मौत से शोक की लहर है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक भागीरथी गोप विवाहित था और उसका एक 8 वर्षीय पुत्र है।