बलौदा बाजार जिले में नहर में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार रात लवन ब्रांच नहर में नेत राम यादव (50) हाथ-मुंह धोने उतरे थे तभी तेज बहाव में बह गए और अंधेरा होने के कारण गायब भी हो गए। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
.
ग्राम घोटिया निवासी नेत राम बस स्टैंड से घर लौट रहे थे। तभी हादसा हुआ। जब नेत राम घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रातभर की खोजबीन के बाद सुबह उनका शव घटनास्थल से करीब 800 मीटर दूर नहर के किनारे तैरता हुआ मिला।
दूसरे दिन सुबह व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया
चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग
बताया जा रहा है नहर में उस समय 3-4 फीट तेज बहाव वाला पानी था। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता की लहर पैदा कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर किनारे कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने प्रशासन से नहर किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग करने की मांग की है।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठे हो गई
घटना की जांच जारी
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे के मुताबिक, घटना की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में किसी गलत इरादे का संदेह नहीं है। हालांकि, मौत के सटीक कारण का पता पीएम रिपोर्ट से ही चल पाएगा।