नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई है।
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के देउरिया नहर में स्नान कर रहा एक युवक अचानक पानी की गहराई में चला गया। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में
.
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के नंद पट्टी गांव निवासी मृतक अंशु यादव अपनी दादी धाना देवी के साथ देउरिया नहर में स्नान करने गया था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगा। उसे डूबते देख उसकी दादी ने शोर मचाया जब-तक आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचते, तब-तक वह अचानक लापता हो गया।
गोताखोरों ने शव को किया बरामद
स्थानीय गोताखोरों ने नदी में खोजबीन की। कुछ देर बाद उसका शव नदी से बरामद किया गया। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना कटेया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कटेया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था। पिता मजदूरी करते हैं। फिलहाल, उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संदर्भ में कटेया थानाध्यक्ष ने बताया कि नहर से शव बरामद हुआ है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।