Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeराशिफलनहाने, पोछे के पानी में डाल दें चुटकी भर ये सफेद चीज,...

नहाने, पोछे के पानी में डाल दें चुटकी भर ये सफेद चीज, दूर होगी कंगाली, मिलेगा खूब सारा पैसा, मिया बीवी भूल जाएंगे झगड़ना



Namak Ke Upay: कुछ लोग अपनी पसंद के अनुसार अपने सपनों का घर बनाते हैं. वहां प्यार से रहते हैं. अपनी पसंद की चीजों से अपने आशियाने को सजाते हैं. हर छोटी-बड़ी चीजों का ध्यान रखते हैं. क्या चीज कहां रखनी और सजानी है, इसका पूरा ख्याल रखते हैं, लेकिन बावजूद इसके उनके घर में कुछ ना कुछ गड़बड़ियां, परेशानियां, गृह क्लेश, रिश्ते में मनमुटाव जैसा महौल बना रहता है. घर तहस-नहश हो जाता है. आपको पता भी नहीं चलता है कि आपके घर में कौन सा दोष लगा है. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? दरअसल, इन सभी समस्याओं और परेशानियां की मुख्य वजह वास्तु दोष है. आप अपने अनुसार तो अपना घर बना लेते हैं, लेकिन वास्तु का ध्यान नहीं रखते हैं.

आपको यही लगता है आपके घर में सबकुछ अच्छा है, लेकिन आपको पता भी नहीं चलता कि आपके घर में कौन सा दोष लगा है. आप दिन रात पूजा-पाठ करते हैं, बावजूद आपकी जिंदगी असंतुलित रहती है. घर में वास्तु दोष होने पर कभी कोई बीमार पड़ता है तो कभी आर्थिक हालत खराब हो जाती है. यदि आप भी दिन रात मेहनत करते हैं, बावजूद घर में पैसा नहीं आ रहा या टिकता नहीं है, पति-पत्नी में लड़ाई होती है तो आपकी इसमें नमक बहुत मदद कर सकता है. एस्ट्रोलॉजर आचार्य रंजना नमक के कुछ ऐसे आसान से उपाय बता रही हैं, जो आपके जीवन और रिश्तों में चल रही कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं.

नमक के ये उपाय दूर करेंगे कई परेशानियां (namak ke upay in Hindi)
-एस्ट्रोलॉजर आचार्य रंजना कहती हैं कि नमक घर के वास्तु दोष और घर के तांत्रिक दोष को दूर करने में बेहद कारगर है. घर में फैली नकारात्मकता को नमक कम कर करता है. आपको बस ये उपाय कुछ दिन करके देखना है.

-आप अपने घर में हर दिन पोछा तो लगाते ही हैं. जब भी आप अपने घर में पोछा लगाएं तो पानी में तीन से चार चुटकी नमक जरूर डाल दें.

– आप जब भी स्नान करें तो अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा नमक और थोड़ी सी हल्दी डाल दें. इससे भी घर की नेगेटिविटी और कंगाली दूर हो सकती है. आपके खुद के अंदर मौजूद नकारात्मकता भी दूर हो जाएगी. किसी ने आप पर या आपके घर के सदस्यों पर जादू टोना-टोकटा कर दिया है तो वो भी खत्म हो जाता है.

– घर में लक्ष्मी का वास करने के लिए अपने घर में जो आप नमक रखते हैं, उसे पांच अलग जार में रखें. इन सभी जार में 5 लौंग अवश्य डालकर रखें.

– जिन लोगों की शादीशुदा जिंदगी सही नहीं चल रही है. पति-पत्नी के बीच बहुत ही ज्यादा क्लेश, लड़ाई-झगड़े होते हैं, वे पति या पत्नी एक कांच के ग्लास में पानी भरकर थोड़ा सा सेंधा नमक घोल लें और इसे अपने बेड रूम में रख दें. तीन दिन बाद इसे दोबारा नया बदल कर रख दें. ये काम आप बृहस्पतिवार या शनिवार से शुरू कर सकते हैं. इस उपाय से वास्तु दोष, घर में होने वाले क्लेश, झगड़े आदि सभी बैलेंस होती रहेंगी.

नोट: आप चाहते हैं कि आपके घर या आपके ऊपर से ये सारे दोष हट जाएं तो इसे सिर्फ एक-दो दिन करने से काम नहीं चलेगा. आपको नमक के इन उपायों को लगातार सवा महीने तक करना होगा. आप सोचेंगे कि एक बार ऐसा कर लें तो सब ठीक हो जाएगा, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

Tags: Astrology, Home Remedies, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular