Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeराशिफलनहीं बचते पैसे, व्यापार में नुकसान या बढ़ता कर्ज, यूंही नहीं हो...

नहीं बचते पैसे, व्यापार में नुकसान या बढ़ता कर्ज, यूंही नहीं हो रही ये चीज, तुरंत करें ये काम


Last Updated:

Astro Tips for Money : अगर आप पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है और धन कमाने के बाद भी आर्थिक तंगी के हालात चल रहे हैं तो ऐसा यूंही नहीं है. वास्तु शास्त्र में इसके कारण और समाधान दोनों बताए गए हैं.

X

नरगिस की अनसीन फोटो

हाइलाइट्स

  • धन रुकावट के लिए वास्तु शास्त्र में उपाय बताए गए हैं.
  • दक्षिण-पश्चिम कोने में भारी वस्तु रखने से धन रुकावट खत्म होती है.
  • नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए घर में सही वस्तुएं रखें.

Astro Tips/हरिद्वार. हिंदू धार्मिक ग्रंथो में धन प्राप्ति के अनेक उपायों का वर्णन किया गया है. यदि धन में रूकावट या व्यापार में नुकसान हो रहा है तो उसके अनेक कारण हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र में धन रुकावट के बहुत से कारणों के बारे में बताया गया है. घर की बनावट या पौधों का गलत जगह रखना, टूटा हुआ दर्पण, खंडित मूर्ति, सीढ़ियों के नीचे अनावश्यक सामान का होना, दो झाड़ू एक साथ रखना जैसे बहुत से संकेत बताए गए हैं, जो धन रुकावट बनते हैं. धन रुकावट से जीवन में अनेक प्रकार की समस्याओं का आगमन होता है. घर में लड़ाई झगड़ा, विवाद और तनाव जैसी स्थिति बनी रहती है. अगर आप पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है और धन कमाने के बाद भी आर्थिक तंगी के हालात चल रहे हैं तो इन समस्याओं से निजात पाने के लिए वास्तु शास्त्र में बेहद ही आसान और कारगर उपाय बताए गए हैं.

निवारण के अनेक उपाय

वास्तु शास्त्र के जानकार पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि घर में धन रुकावट और व्यापार में नुकसान होने के अनेक कारण हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र में इन सभी समस्याओं के होने की वजह और इनके निवारण के अनेक उपाय बताए गए हैं. घर में नकारात्मक ऊर्जा का उत्पन्न होना, गलत दिशा में घर का द्वार होना आदि बहुत से कारणों से धन में रुकावट होती हैं. वास्तु शास्त्र में घर के सभी कोणों का भी महत्त्व बताया गया है. अगर घर के किसी कोने में कोई गलत वस्तु रखी है तो उससे भी धन में रुकावट होती है.

दक्षिण-पश्चिम कोना खास

पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार, धन में रुकावट खत्म करने और व्यापार में वृद्धि के लिए घर का दक्षिण-पश्चिम कोना बेहद ही खास होता है. यदि घर के इस कोने में छत के ऊपर कोई वजनदार वस्तु जैसे भारी पत्थर, भारी मूर्ति, रेट, बजरी, ईंट आदि को रखा जाए तो घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और धन में रुकावट व व्यापार में नुकसान नहीं होता. अगर घर में ऐसे व्यक्ति का प्रवेश हो जाए जिससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो तो उससे भी धन रुक जाता है. ये उपाय अपनाने से धन संबंधी सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.

नोट : इस बारे में ज्यादा जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

homeastro

व्यापार में नुकसान या बढ़ता कर्ज, यूंही नहीं हो रही ये चीज, तुरंत करें ये काम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular