- Hindi News
- National
- Nagpur Audi Car Crash; Maharashtra BJP Chief Son CCTV Footage | Sanket Bawankule
नागपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ये संकेत बावनकुले की वही ऑडी है, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि जब हमने गाड़ी की जांच की तो नंबर प्लेट लगी हुई थी। हालांकि, बाद में नंबर प्लेट नहीं थी।
महाराष्ट्र के नागपुर में ऑडी हिट-एंड-रन मामले में पुलिस ने दावा किया है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत का बार जाने का CCTV फुटेज गायब है। वह रविवार (8 सितंबर) की रात अपने दोस्तों के साथ ला होरी बार गया था।
संकेत ने वहां शराब पी। चिकन और मटन भी खाए। फिर दोस्तों के साथ ऑडी कार में निकल गया। संकेत की ऑडी ने 8-9 सितंबर की रात करीब 1 बजे रामदासपेठ में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, 10 सितंबर को जांच टीम ला होरी बार गई थी। वहां मैनेजर ने CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिखाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, तब उसने रिकॉर्डिंग दिखाई। हालांकि, 8 सितंबर की रात के बाद से कोई CCTV फुटेज ही नहीं है।
ये CCTV फुटेज रामदासपेठ इलाके की है। इसमें ऑडी गाड़ियों को टक्कर मारती दिखी।