Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeझारखंडनागपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों...

नागपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों से की गई सतर्क रहने की अपील

धनबाद | 23 अप्रैल 2025दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत गोंदिया स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के संचालन को निरस्त किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

निरस्त ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:1. 17005 हैदराबाद –रक्सौल एक्सप्रेस 01.05.252. 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस 04.05.253. 17007 चर्लपल्ली –दरभंगा एक्सप्रेस 29.04.25 एवं 03.05.254. 17008 दरभंगा- चर्लपल्ली एक्सप्रेस 02.05.25 एवं 06.05.255. 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 02.05.256. 17322 जसीडीह- वास्को द गामा एक्सप्रेस 05.05.257. 13425 मालदा टाउन –सूरत एक्सप्रेस 03.05.258. 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस 05.05.25

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें तथा किसी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular