रिश्तदारों के साथ डांस करते हुए मंत्री महिपाल ढांडा।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने साले की शादी में खूब डांस किया। पंजाबी गाने ‘कोई भी कील सपेरा ले जुगा, नी नाग सांभ लै ज़ुल्फां दे’ गाने के हर बोल पर उनका उसी तरह का स्टैप करना, खूब तारीफ बटोर रहा है। पानीपत के खोतपुरा गांव में जमकर डांस
.
ढांडा के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाने वाले समाजसेवी राजीव जैन, मंत्री के साढू को डांस फ्लोर पर डांस करने के लिए लेकर आए। इसके बाद वहां सभी ने खूब डांस किया। करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में रहने के बाद मंत्री अपने दूसरे कार्यक्रम के लिए निकल गए। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी।
मंत्री के डांस की कुछ झलकियां…
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा अपने साले की शादी में डांस करते हुए।
जब लोग नोट उड़ाने लगे, तो उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की अपील की।
डांस करने के लिए अपने साढू को बुलाते शिक्षा मंत्री।
एक हफ्ते पहले काफी बीमार हुए थे मंत्री शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी। दरअसल, वे पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित सार्थक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां निरीक्षण करने के तुरंत बाद जब वे चलने लगे, तो उन्होंने अपनी टीम से कहा था कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। इसके बाद मंत्री को उल्टियां आने लगीं।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिपाल ढांडा का हालचाल जाना था।
टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई थी वहां से प्राथमिक उपचार लेने के बाद वे शाम को पानीपत स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। पानीपत पहुंचने के बाद मंत्री को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके डेंगू, चिकन गुनिया, टायफाइड समेत अन्य टेस्ट किए गए। सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई। ब्लड टेस्ट में भी वे सामान्य मिले। डॉक्टरों ने इसे वायरल बुखार बताया था।
——————————
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
BJP मंत्री की तबीयत बिगड़ी:घर में ही क्वारंटाइन हुए
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पंचकुला में बिगड़ गई थी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को 4 दिन से तेज बुखार आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें वायरल बुखार हुआ है। डॉक्टरों की विशेष निगरानी में वह पिछले 4 दिनों से पानीपत स्थित एल्डिगो सोसाइटी में आवास पर ही क्वारंटाइन हैं। रविवार को पांचवें दिन उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ है। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें अभी और रेस्ट की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ें