Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराज्य-शहरनानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आदिवासी समाज का विरोध: थाना...

नानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आदिवासी समाज का विरोध: थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, 7 दिन का अल्टीमेटम – alirajpur News



थाना प्रभारी को ज्ञापन देते समाज के लोग।

नानपुर में आदिवासी समाज के युवाओं ने मंगलवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की। युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर 7 दिनों के भीतर अवैध क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों आदिव

.

ज्ञापन में कहा गया कि एक अवैध क्लीनिक से बोलेरो में भरकर लाई गई दवाइयों के मामले को बीएमओ ने नजरअंदाज कर दिया। मेडिकल ऑफिसर ने खुद पंचनामा बनाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाज के लोगों ने आवेदन देने के बावजूद बीएमओ की अनुपस्थिति से नाराजगी जताई।

स्थिति की गंभीरता को दर्शाते हुए युवाओं ने बताया कि हाल ही में एक प्रसूता की मृत्यु के मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ लगातार दुर्व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं। स्वास्थ्य केंद्र में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular