Sunday, April 27, 2025
Sunday, April 27, 2025
Homeछत्तीसगढनाबालिग की पिटाई, कांग्रेसी बोले-भाजपा शासन में तालिबानी हुकुमत: सरगुजा में...

नाबालिग की पिटाई, कांग्रेसी बोले-भाजपा शासन में तालिबानी हुकुमत: सरगुजा में नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल, एएसपी बोले-कर रहे हैं जांच – Ambikapur (Surguja) News



नाबालिग से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

सरगुजा संभाग मुख्यालय के गांधीनगर थानाक्षेत्र में एक नाबालिग के कपड़े उतरवाकर उसकी बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो पांच दिनों पुराना बताया जा रहा है। वीडियो को अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट करते हुए पूर्व मु

.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थकों ने अंबिकापुर के जिस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री आईडी से पोस्ट किया है, वह गांधीनगर थानाक्षेत्र का है। वीडियो करीब पांच दिनों पुराना बताया गया है। वीडियो में कुछ युवक एक नाबालिग को छत पर ले जाकर उसकी बेदम पिटाई करते दिख रहे हैं। बताया गया है कि नाबालिग की गांजा पीने की हरकतों के कारण उसकी पिटाई की गई है।

दो घंटे तक मारपीट, वीडियो किया वायरल युवकों ने नाबालिग की करीब दो घंटे तक पिटाई की और उसका वीडियो स्वयं बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो रिकार्ड करने वाले युवक यह कहते सुने जा रहे हैं कि दो-ढाई घंटे से मारपीट की जा रही है।

सरगुजा पुलिस के अधिकारियों तक भी वीडियो पहुंचा तो मामले की जांच शुरू की गई। सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। मारपीट करने वालों की शिनाख्त कर ली गई है। वे गांधीनगर थानाक्षेत्र के हैं। पीड़ित का पता नहीं चला है। एएसपी अमोलक सिंह ने कहा कि पीड़ित की पहचान होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular