राजनांदगांव के डोंगरगांव में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने 6 साल की मासूम बच्ची को रौंदा
राजनांदगांव के डोंगरगांव में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने 6 साल की मासूम बच्ची को रौंद दिया। घटना उस समय हुई जब बच्ची अपनी बहन के साथ स्टेशनरी शॉप से पेन-कॉपी खरीदकर लौट रही थी। हादसे के बाद आरोपी वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
.
इस हादसे में बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। फिलहाल बच्ची को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
यह मामला डोंगरगांव थाना का है। यहां बुधवार शाम 6 साल की खुशिका कुंभकार अपनी बहन के साथ सदर लाइन में पास की स्टेशनरी शॉप से पेन-कॉपी खरीदकर लौट रही थी। इसी दौरान सीजी 08 एवाई 1831 नंबर की स्कार्पियो एक तंग गली से तेज रफ्तार में आई। गाड़ी को तेज रफ्तार में आता देख बच्ची एक तरफ किनारे खड़ी हो जाती है।
स्कार्पियो ने मासूम बच्ची को रौंदा
इसके बाद भी तेज रफ्तार स्कार्पियो मासूम बच्ची को रौंदते हुए आगे चली गई। गाड़ी के आगे बढ़ने के बाद बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। हादसे के बाद उसकी बहन ने उसे उठाया। इसके बाद घर के लोगों को घटना की जानकारी दी। मौके मौजूद लोगों के अनुसार वाहन को नाबालिग लड़का चला रहा था।
इधर, हादसे के बाद आरोपी नाबालिग वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। घर वाले बच्ची को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्कार्पियो ने की कई गाड़ियों से टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कार्पियो ने भागते समय एक तीन चक्का ऑटो और सुभाष कुमार सोनी की हुंडई अल्काजार (सीजी 08 एटी 2550) को भी घसीटते हुए नुकसान पहुंचाया। इससे साफ है कि गाड़ी बेहद तेज रफ्तार में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
मालिक पर आरोप बचाव में जुटा है रसूखदार बताया जा रहा है कि स्कार्पियो का मालिक पुलिस कार्रवाई से बचने और नाबालिग चालक को बचाने के प्रयास में जुटा है। वह एक अन्य व्यक्ति को ड्राइवर बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूतों की जांच कर रही है। सीसीटीवी में बच्ची सड़क किनारे खड़ी दिखाई दे रही है, जिसके बाद स्कार्पियो उसे कुचलते हुए आगे निकल जाती है।
…………………………………………………..
क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को कुचला, 3 मौत:धमतरी में NH किनारे टहल रहे थे ग्रामीण, टक्कर के बाद नाले में घुसी गाड़ी

छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को कुचल दिया। इनमें 3 की मौत हो गई है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो मालिक समेत 4 लोग घायल भी हुए हैं। मृतक और घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं। मामला बिरेझर चौकी क्षेत्र के दरबा गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…